मप्र में ब्लैक फंगस के 1044 केस, 5 मेडिकल कॉलेजों में 611 मरीज
भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तो कम हो रही है, लेकिन उसके साथ नई मुसीबत ब्लैक फंगस आ गई है। यह मुसीबत लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक महीने में ब्लैक फंगस के 1,044 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 5 मेडिकल कॉलेजों में 611 मरीजों का इलाज चल रहा है। शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हो चुकी है। ग्वालियर में तो दो दिन पहले इस बीमारी के शिकार मरीज की डॉक्टरों ने एक ऑख निकालकर उसकी जान बचाई।
देश में गुजरात, महाराष्ट्र के बाद तीसरा राज्य मध्य प्रदेश है, जहां 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है। हालांकि इस बीमारी का इलाज मुफ्त में करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कर चुके हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को फ्री इलाज किया जा रहा है।
224 Replies to “मप्र में ब्लैक फंगस के 1044 केस, 5 मेडिकल कॉलेजों में 611 मरीज”
Comments are closed.
Chevy Trailblazer Years To Avoid https://medium.com/@womack2tere/chevy-trailblazer-years-to-avoid-06f8cd32fd18
Chevy Hhr Years To Avoid https://medium.com/@quinln9evans/chevy-hhr-years-to-avoid-22cbec4f1fcf
Gmc Envoy Years To Avoid https://medium.com/@ann4strand/gmc-envoy-years-to-avoid-5beda6fee26b
There may be noticeably a bundle to find out about this. I assume you made certain good points in features also.