मप्र: एक जून से वैक्सीनेशन को अभियान का रूप देंगे: शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक जून से वैक्सीनेशन को अभियान का रूप देंगे, इसमें सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए हम दवाइयां मंगवा रहे हैं। इंजेक्शन की उपलब्धता बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने रविवार को नर्मदापुरम संभागीय मुख्यालय पर नर्मदापुरम (होशंगाबाद), बैतूल और हरदा जिलों की कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी 7 दिन तक सख्ती जारी रखनी है। हम ऐसी स्थिति में आ जाएं कि धीरे-धीरे हम चीजों को खोल सकें। 31 मई तक कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। शादी समारोह आदि भीड़-भाड़ वाले आयोजन 31 मई तक टालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी हम लगातार कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधोसंरचना हम लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। तीसरी लहर को बढऩे नहीं देना है। इसके लिए जरूरी है कि सावधानी रखें, दूसरा स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करते चलें। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं होने देना है।
262 Replies to “मप्र: एक जून से वैक्सीनेशन को अभियान का रूप देंगे: शिवराज”
Comments are closed.
Hi, Neat post. There’s a problem with your website in internet explorer, would check this? IE still is the market leader and a huge portion of people will miss your fantastic writing due to this problem.
Nice post. I study something more difficult on different blogs everyday. It can all the time be stimulating to learn content from other writers and practice a bit of one thing from their store. I?d choose to make use of some with the content on my blog whether or not you don?t mind. Natually I?ll provide you with a link in your net blog. Thanks for sharing.