मोगा में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट अभिनव चौधरी शहीद
चंडीगढ़। पंजाब के मोगा जिले में वीरवार देर रात भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 बाईसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसने पंजाब के लुधियाना जिले के आईएएफ हलवारा हवाईअड्डे राजस्थान के सूरतगढ़ के लिये उड़ान भरी थी, लेकिन मोगा के वाघापुराना उपमंडल अंतर्गत लंगेयाना गांव के निकट किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के नीचे गिरने से पहले पायलट ने छलांग लगा दी थी, लेकिन नीचे पहुंचने पर वह गम्भीर रूप से घायल हो गये और दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही वायु सेना, सेना तथा जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिये आईएएफ ने जांच (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) के आदेश दे दिये हैं।
14 Replies to “मोगा में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट अभिनव चौधरी शहीद”
Comments are closed.
You deserve to be acknowledged for the kindness you’ve shown to me.
Thank you to being an authoritative source for reliable information.
You assisted me in the time I really needed your help.
Thank you for thinking of me as well as taking time to show kindness.