मप्र में ये कैसा कानून: मास्क न पहनने पर महिला को पीटा, दो पुलिसकर्मी निलंबित

सागर। मप्र के सागर जिले के रहली कस्बे में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। कोरोना कफ्र्यू के दौरान सब्जी खरीदने बाजार आयी एक महिला को जब तैनात पुलिस ने मास्क न पहनने पर बोला तो महिला जोकि अपनी बेटी के साथ आई थी ने कहा कि अभी उतारा है सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इतना कहते ही पुलिस जिसमें महिला आरक्षक भी शामिल थी उन्होंने सड़क पर ही महिला की पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घसीटा। घटना के दौरान सड़क पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो शूटकर इसे वायरल कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने गुरुवार को एक महिला आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी सहित कुछ पुलिसकर्मी एक महिला को उसके बालों से पकड़ कर घसीट कर पुलिस वाहन में बैठाने की कोशिश करते हुए, धक्का देते हुए एवं मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि यह महिला इसका विरोध कर रही है वहीं उसकी बेटी रो-रोकर बचाने की गुहार लगा रही है।

3 Replies to “मप्र में ये कैसा कानून: मास्क न पहनने पर महिला को पीटा, दो पुलिसकर्मी निलंबित”

Comments are closed.