ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार ने विदेश से मंगवाए 3 लाख इंजेक्शन
नई दिल्ली। कोरोना रोगियों में ब्लैक फंगस म्यूकरमाइकोसिस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार ने इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने इसके तीन लाख इंजेक्शन का आयात किया है, जिसकी आपूर्ति 31 मई तक होगी। साथ ही देश में इसका उत्पादन बढ़ाकर 3.80 लाख इंजेक्शन प्रतिमाह कर दिया है। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में अभी ब्लैक फंगस के करीब पांच हजार सक्रिय रोगियों का पता चल चुका है। फंगस उपचार में एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे देश में चार कंपनिया बना रही हैं। उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3.80 लाख प्रतिमाह किया है। उन्हें और अधिक उत्पादन बढ़ाने को कहा गया है। यह जेनेरिक दवा है। जरूरत पडऩे पर और कंपनियां भी बना सकती हैं। इस बीच तीन लाख इंजेक्शन आयात किए हैं।
Comments are closed.