पत्नी से पति की प्रेमिका बोली, दो लाख दे दो, नहीं दो जिंदगी दुश्वार कर दूंगी

बरेली। उप्र के बरेली में चौकाने वाला प्रकरण सामने आया है। एक विवाहित युवक एक युवती के प्रेमजाल में फंस गया। इस पर युवक की पत्नी ने उसकी प्रेमिका से पति का साथ छोडऩे की गुहार लगाई। इसके लिए प्रेमिका तैयार तो हो गई लेकिन विवाहिता से दो लाख रुपये मांगने लगी। उसने कहा कि दो लाख रुपये दे दो तो तुम्हारे पति का साथ छोड़ दूंगी। अब विवाहिता ने पति की प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त विवाहिता के मुताबिक, उनका पति काफी समय से अपनी प्रेमिका के चंगुल में फंसा हुआ है। शादीशुदा होते हुए भी वह प्रेमिका के पास जाता है। अपना घर बचाने के लिए उसने अपने पति की प्रेमिका से बात करके अनुरोध किया कि वह उसकी शादीशुदा जिंदगी से दूर चली जाए। विवाहिता का आरोप है कि समझाने पर पति की प्रेमिका ने पहले 50 हजार रुपये की मांग की, जो उसने दे दिए ताकि उससे छुटकारा पा सके लेकिन उसके बाद भी उसने पति का साथ नहीं छोड़ा, बल्कि वह दो लाख रुपये और मांगने लगी। विवाहिता का विवाह दो साल पहले शिवम साहनी से हुआ था। कुछ वक्त तक तो सब कुछ ठीक चला। पति के साथ वह बहुत खुश थी लेकिन साल भर पहले जब पति की जिन्दगी में उनकी प्रेमिका आई तब से उसकी हंसती-खेलती शादीशुदा जिंदगी खराब होनी शुरू हो गई। आरोप है कि उसके पति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया। ससुरालियों ने भी उसके पति का साथ दिया। पीडि़ता ने बरेली के थाना किला में अपने पति की प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग करने के अलावा पति और सास और ननद के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

One Reply to “पत्नी से पति की प्रेमिका बोली, दो लाख दे दो, नहीं दो जिंदगी दुश्वार कर दूंगी”

Comments are closed.