कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी, अब घर पर ही कर सकेंगे संक्रमण की जांच

नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने एक बड़ा फैसला किया है। उसने एक ऐसी जांच किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकेंगे। आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी। इसके जरिये घर में ही नाक के जरिए जांच का सैंपल लिया जा सकेगा। इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट को पुणे की मायलैब डिस्कवरी सोल्यूशंस लिमिटेड ने तैयार किया है। जो लोग घर में ही कोरोना जांच करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद जैसा-जैसा किट पर दिया गया है उस हिसाब से उन्हें करना होगा जिससे कि पता चल पाएगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित है अथवा नहीं। इसी ऐप के जरिये पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट की एक स्ट्रिप मिलेगी, जिसका फोटो लेकर उसे अपलोड करना होगा। मोबाइल फोन का डाटा सीधे आइसीएमार कोविड-19 जांच पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इसमें मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Comments are closed.