
कोविड: मृतक कर्मचारियों के परिजन को समान पद पर नियुक्ति, 5 लाख आर्थिक मदद: शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड संक्रमण से मृत होने वाले कर्मचारियों के लिए नई योजना लागू करने के बात कही है। कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारवालों में से किसी एक को समान पद पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना लाने जा रही है। इसकी घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी नियमित, स्थाई कर्मचारी वकलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना में पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार भी शामिल होंगे।
Comments are closed.