जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है उन्हें 3 माह का राशन मुफ्त मिलेगा

 


भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा दी जाना तय किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गरीब पात्र परिवार जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है, तीन माह का राशन निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। उनकी सुविधा के लिए अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जायेगी।
प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई ने बताया कि राट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के अंतर्गत पात्रता पर्ची के लिए 24 श्रेणी निर्धारित की गई हैं। हितग्राहियों के सत्यापन पश्चात 3 माह के लिए अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जायेगी। ऐसे पात्र हितग्राही जो अस्थाई पर्ची बनवाना चाहते हैं, संबंधित दस्तावेज नहीं होने संबंधी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सह घोषणा- पत्र सहित स्थानीय निकाय में प्रस्तुत करें। अस्थाई पर्ची के लिए परिवार की समग्र आईडी जरूरी होगी।

653 Replies to “जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है उन्हें 3 माह का राशन मुफ्त मिलेगा”

Comments are closed.